अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे दुष्यंत चौटाला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के लिए उनके आवास पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पहुंच गए हैं। इस मुलाकात की भूमिका तैयार करने में भाजपा के युवा नेता व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की खास भूमिका है।
![]() अमित शाह से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला |
सबसे पहले दुष्यंत चौटाला अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे, फिर वहां से वह गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि यहां पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की मौजूदगी में जेजेपी-भाजपा गठबंधन पर चर्चा होगी।
दरअसल, गोपाल कांडा एंड कंपनी से समर्थन लेने की खबरों पर काफी आलोचना के बाद भाजपा ने जेजेपी की तरफ रुख किया। जेजेपी को भी लग रहा है कि कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाएं काफी कमजोर हैं। ऐसे में उसे लगता है कि हरियाणा में स्थिर सरकार के लिए दोनों दल एक साथ सरकार बनाएं तो अच्छा होगा।
हरियाणा के युवा नेता दुष्यंत चौटाला की ओर से भाजपा से दोस्ती में रुचि जाहिर करने के बाद पार्टी ने अनुराग ठाकुर को यह जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने उन्हें अपने आवास बुलाया और फिर उन्हें लेकर अमित शाह के आवास पर पहुंचे।
दुष्यंत चौटाला ने जिस तरह से चुनाव नतीजों के तुरंत बाद अपने पत्ते नहीं खोले और फिर बाद में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि उनके लिए कोई अछूत नहीं है, उससे अटकलें लगने लगीं कि भाजपा से बातचीत होने पर वह उसे समर्थन दे सकते हैं। इसके बाद से भाजपा ने भी दुष्यंत चौटाला के लिए दरवाजे खोलने शुरू किए।
सूत्र बताते हैं कि भाजपा से गठबंधन के लिए जेजेपी की कोशिशों के पीछे यह भी वजह है कि दुष्यंत को लगता है कि आगे चलकर उसके 10 में से कुछ विधायक टूट भी सकते हैं। ऐसे में वह भाजपा से दोस्ती कर सत्ता में रहना ज्यादा फायदेमंद मानते हैं। सत्ता में रहने पर वह अपनी नई पार्टी का कहीं ज्यादा मजबूती से विस्तार कर सकते हैं।
| Tweet![]() |