ट्रेन से टकराया ट्रक, ट्रेन में सवार छह यात्री घायल

Last Updated 01 Oct 2019 04:30:44 PM IST

शहर के रायरू रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार तड़के ट्रेन और ट्रक की टक्कर में ट्रेन में सवार छह यात्री घायल हो गये। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।


(फाइल फोटो)

चालक ट्रक को मोड़ रहा था और उस समय गलती से वह रेलवे पटरियों के पास आ गया और उसी दौरान जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई।     

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181) ट्रेन दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी रायरू रेलव स्टेशन से गुजरते हुए एक ट्रक रेलवे पटरी पर आ गया।     

उन्होंने कहा कि ट्रक को देखकर ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह ट्रेन से टकरा गया।    

सिंह ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन में सवार छह यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है।     

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।    

सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कुछ देर तक ग्वालियर-दिल्ली के बीच रेलवे यातायात प्रभावित रहा।     

उन्होंने बताया ट्रक पर आंध्र प्रदेश की नबर प्लेट लगी थी।    

सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटरी से ट्रक के मलबे को हटा लाइन बहाल कर दी गई है।

 

भाषा
ग्वालियर (मध्य प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment