ममता बनर्जी ने शेख हसीना को दी जन्मदिन पर मुबारकबाद

Last Updated 28 Sep 2019 01:05:01 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी।


ममता बनर्जी, शेख हसीना (फाइल फोटो)

बनर्जी ने अपने संदेश में हर गुजरते साल के साथ दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने की उम्मीद जताई।

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की दिली मुबारकबाद। हर गुजरते साल के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध मजबूत हो।’’    

शनिवार को 72 साल की हुईं हसीना का जन्म आज के दिन 1947 में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान और उनकी पत्नी शेख फजिलातुन्निसा के घर हुआ था।     

शेख मुजीबुर रहमान के पांच बच्चों में सबसे बड़ी हसीना की शादी 1968 में परमाणु वैज्ञानिक एमए वाजिद मिया से हुई थी।     

साल 1981 से आवामी लीग की सुप्रीमो हसीना बांग्लादेश में सबसे अधिक वर्ष तक प्रधानमंत्री रहने वाली शख्स हैं। वह जनवरी 2009 से इस पद पर हैं।

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment