हम चाहते थे कि भारत और RSS को एक रूप में देखा जाए, इमरान ने ऐसा किया: संघ

Last Updated 28 Sep 2019 03:11:09 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आरएसएस को निशाना बनाये जाने के एक दिन बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि इमरान ने उसे निशाना बनाकर संघ और भारत को एक दूसरे का पर्याय बनाने का काम किया क्योंकि संगठन आतंकवाद के खिलाफ रहा है।


आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल

आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने एक समारोह में कहा इमरान खान ने आरएसएस के नाम को फैलाने का काम किया और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अब यहीं नहीं रूकना चाहिए।     

उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस केवल भारत में है और भारत के लिये है। उसकी दुनिया में कहीं और शाखा नहीं है। पाकिस्तान हमसे क्यों गुस्से में है?’’     

गोपाल ने कहा, ‘‘इसका अर्थ हुआ कि अगर वह संघ से नाराज है, तो भारत से भी नाराज है। आरएसएस और भारत एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं।’’

    

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि दुनिया भारत और आरएसएस को एक रूप में देखें, अलग-अलग रूप में नहीं देखे। इमरान खान ने इस काम को बखूबी किया है और हम इसके लिये उन्हें बधाई देते हैं। वे हमारे नाम का प्रचार कर रहे हैं।’’     

उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद के पीड़ित हैं, इसके खिलाफ हैं, वे अब समझने लगे हैं कि आरएसएस आतंकवाद के खिलाफ है और इसलिये खान आरएसएस पर निशाना बना रहे हैं।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment