बदले वाली सरकार के निशाने पर शरद पवार, यह कार्रवाई अवसरवाद है: राहुल गांधी

Last Updated 27 Sep 2019 11:59:46 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि उसकी इस ताजा कार्रवाई के शिकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार बने हैं।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने यह दावा भी किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पवार के खिलाफ हो रही कार्रवाई से अवसरवाद की बू आती है।

राहुल गांधी ने कहा कि पवार महाराष्ट्र के बड़े नेता हैं इसलिए राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहने उनको निशाना बनाकर बदनाम करने की कोशिश की गयी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कह, "शरद पावर जी ताजा उदाहरण हैं जो बदले की भावना से काम करने वाली सरकार के निशाने पर आये हैं। राजनीतिक अवसर को भुनाने के मकसद से उन पर महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव से ठीक एक महीने पहले कार्रवाई की गयी है।"

गौरतलब है कि पवार शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे। उन्होंने गुरुवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ईडी के ऑफिस के पास ना आएं।  

शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि वह महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में ईडी के सामने पेश होंगे। 

वार्ता/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment