नाराजगी की खबरों के बीच सोनिया से मिले हुड्डा
Last Updated 29 Aug 2019 04:40:40 PM IST
हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
![]() भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो) |
यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब हुड्डा की नाराजगी की खबरें पिछले कई दिनों से चल रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक सोनिया के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान पार्टी के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुड्डा ने रोहतक में एक रैली की थी जिसमें लगे पोस्टरों में सोनिया और राहुल गांधी की कोई तस्वीर नहीं थी। इसके बाद उनकी नाराजगी की खबरों को बल मिला।
वैसे, उनके और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच मतभेद की लंबे समय से खबरें आ रही हैं।
| Tweet![]() |