तमिलनाडु: कोयंबटूर में 5 जगहों पर NIA की छापेमारी
Last Updated 29 Aug 2019 10:46:04 AM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में पांच स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() (फाइल फोटो) |
ये छापेमारी आतंकवादी संगठनों से संपर्क में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में की गई।
यह कार्रवाई पिछले सप्ताह लश्कर के छह आतंकवादियों के पाकिस्तान से श्रीलंका होते हुए राज्य में प्रवेश करने की खुफिया सूचना मिलने पर जारी हाई अलर्ट के बाद की गई।
एक अधिकारी ने कहा कि एनआईए की पांच टीमों छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने अब तक कई लैपटॉप और पेनड्राइव्स जब्त किए हैं।
खुफिया एजेंसियों ने घुसपैठियों द्वारा धार्मिक स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर आतंकवादी हमलों की योजना बनाने की चेतावनी दी थी।
| Tweet![]() |