तेलंगाना एक्सप्रेस में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

Last Updated 29 Aug 2019 10:14:19 AM IST

हरियाणा में एक रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस में गुरुवार को अचानक से आग लग गई।


तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग

हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।

अधिकारी ने कहा कि ट्रेन असौती स्टेशन से गुजर चुकी थी लेकिन इसे असौती और बल्लभगढ़ के बीच में रुकना पड़ा। भारी धुएं के कारण ट्रैक पर ट्रैक पर आवागमन भी रोक दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि आग नौवें कोट के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लग गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment