कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए रात 8 बजे होगी कार्यसमिति की बैठक

Last Updated 10 Aug 2019 10:45:08 AM IST

नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति-निर्धारक इकाई कार्यसमिति की शनिवार को यहां हुई बैठक में सहमति नहीं बन पायी इसलिए पांच समितियों का गठन कर रात आठ बजे फिर बैठक बुलाई गयी है।


कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कार्यसमिति की सुबह हुई बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि कार्यसमिति ने राहुल गांधी से कहा कि मौजूदा सरकार जिस तरह से संस्थाओं और नागरिकों के अधिकारों पर हमला कर रही है, उसके मद्देनजर मजबूत विपक्ष  आवश्यक है। कांग्रेस का नेतृत्व मजबूत हाथों में रहे इसलिए राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध किया गया लेकिन उन्होंने इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह जिम्मेदार नेता के रूप में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।       

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यसमिति से अनुरोध किया कि उसके सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं, लोकसभा तथा राज्य सभा के सांसदों और कांग्रेस सचिवों से गहन विचार-विमर्श करें और उसके बाद दोबारा कार्यसमिति के पास एक व्यापक राय लेकर आए। इसके लिए पांच समितियां बनायी गयी हैं और समितियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। समितियों को आज रात आठ बजे तक रिपोर्ट तैयार कर कार्यसमिति के समक्ष पेश करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तथा कार्यसमिति का मानना है कि पार्टी अध्यक्ष को लेकर अनिश्चितता आज ही समाप्त करनी है, इसलिए रात आठ बजे कार्य समिति की बैठक बुलाई गयी है।        

एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन समितियों में शामिल होने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनकी मौजूदगी से नये अध्यक्ष के चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

प्रवक्ता ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में ‘संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने’ की भारतीय जनता पार्टी सरकार की कोशिशों पर भी चिंता व्यक्त की गयी और कहा गया कि राहुल गांधी ही इस चुनौती से लड़ने का सही मार्ग दर्शन दे सकते हैं। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि अध्यक्ष पद से हटने के बाद भी वह देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए अपना संघर्ष निरंतर जारी रखेंगे।

यह पूछने पर कि यदि राहुल गांधी का नाम ही पांचों रिपोर्ट में सामने आता है तो फिर कांग्रेस की रणनीति क्या होगी, उन्होंने कहा कि अटकलों के आधार पर पूछे गये सवालों का जवाब देना ठीक नहीं है।

मैं और राहुल अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं: सोनिया

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से बाहर निकलने के बाद सोनिया ने संवाददाताओं से कहा कि अध्यक्ष तय करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया शुरू हुई है। मैं और राहुल इसका हिस्सा नहीं हो सकते। मेरा नाम बैठक के लिए गलती से शामिल हो गया था।     

दरअसल, इस्तीफा देते समय राहुल गांधी ने स्पष्ट किया था कि गांधी परिवार का कोई व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बनेगा और वह इसके चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। यहां सीडब्ल्यूसी की बैठक की शुरुआत में पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य नेता शामिल हुए।     

पार्टी के नये अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है।     

वैसे, अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कई नेता प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी कर चुके हैं।

वार्ता/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment