कश्मीर: स्कूल खुले, जुम्मे की नमाज के लिए प्रतिबंधों में दी गई ढील

Last Updated 09 Aug 2019 03:33:37 PM IST

कश्मीर में शुक्रवार को प्रतिबंधों में ढील दी गई ताकि लोग स्थानीय मस्जिदों में जुम्मे की नमाज पढ़ सकें। स्कूल फिर से खुल गए और कुछ इलाकों में लोग सड़कों पर नजर आए।


इस बीच, किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरी घाटी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्राधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि किसी भी कश्मीरी को परेशान नहीं किया जाए। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।    

अन्य अधिकारियों ने बताया कि जुम्मे की नमाज से पहले पूरी कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के खिलाफ संभावित विरोध प्रदर्शन नहीं हो पाएं।      

उन्होंने कहा कि श्रीनगर के सिविल लाइन्स और डल झील के कुछ इलाकों में लोगों को आवाजाही की छूट देने के एक दिन बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये एहतियाती कदम उठाए गए हैं।     

सांबा जिले में, कुछ स्कूल फिर से खुल गए और बच्चों को स्कूल जाते देखा गया।

एक सुरक्षा अधिकारी ने दिन में पहले बताया था, ‘‘जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में लोगों के एकत्र होने की संभावना है और इसलिए सामूहिक प्रदर्शनों की आशंका है जिसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए गए ताकि शांति सुनिश्चित हो सके।’’

भाषा/आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment