जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Last Updated 04 Jul 2019 10:02:39 AM IST

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।


कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ। मैं कामना करता हूँ कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।’’



मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ। हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। जय जगन्नाथ।’’


राज्य के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि पुरी शहर को चक्रवात द्वारा झकझोरने के केवल दो महीने बाद चार से 12 जुलाई तक ओडिशा जगन्नाथ रथयात्रा का उत्सव मनाएगा।’’  उन्होंने कहा कि राज्य ने बिजली और जलापूर्ति, दूरसंचार तथा होटल जैसी प्रमुख आधारभूत सुविधाओं को बहाल कर लिया है जिन्हें चक्रवात ने ध्वस्त कर दिया था।        

पर्यटन, खेल एवं युवा सेवा सचिव विश्व कुमार देव ने कहा, ‘‘हम इस साल रथयात्रा महोत्सव सादगी के साथ मनाने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हम अब तक चक्रवात से उबरे नहीं हैं। हालांकि, हम अब पूरी तरह से तैयार हैं और महोत्सव में डेढ से दो लाख भक्तों के आने की उम्मीद है।’’   उन्होंने कहा कि राज्य ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुनरोद्धार कार्य शुरू किया है। 

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment