रमजान में संघर्ष विराम की वकालत करने के लिये महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन

Last Updated 05 May 2019 06:15:23 PM IST

शिवसेना डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा रमजान के दौरान कश्मीर में संघर्ष विराम की वकालत करने के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका।


शिवसेना डोगरा फ्रंट का महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन

शनिवार को महबूबा ने रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम की केन्द्र और आतंकवादियों से अपील की थी, ताकि ‘‘लोगों को कुछ राहत मिल सके।’’  शिवसेना डोगरा फ्रंट (एसएसडीएफ) के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा रमजान के दौरान कश्मीर में संघर्ष विराम की वकालत करने के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका।     

एसएसडीएफ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने यहां पत्रकारों से कहा, 'संघर्ष विराम की कोई जरूरत नहीं और हम ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ सड़कों पर हैं।'   

   

उन्होंने दावा किया कि पिछले साल कश्मीर घाटी में एकतरफा संघर्ष विराम के दौरान दोगुने आतंकवादी हमले हुए थे जबकि 40 युवा भी आतंकी संगठनों में शामिल हो गए थे।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment