राहुल गांधी का मोदी पर हमला, बोले- सुप्रीम कोर्ट ने भी माना राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी संसदीय सीट अमेठी से नामांकन भरने के बाद बुधवार को राफेल मामले में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
![]() कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी |
उन्होंने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने भी मान लिया है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को खुली बहस की चुनौती दी।
राहुल गांधी ने नामांकन के बाद अमेठी के लोगों को धन्यवाद देते हुए पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया कि उच्चतम न्यायालय राफेल मामले में भ्रष्टाचार को लेकर जांच पर सहमत हो गया है।
राहुल गांधी ने कहा, "राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई है। जैसा मैं पहले से कह रहा हूं कि अगर राफेल मामले में जांच होगी तो दो नाम है नरेंद्र मोदी जी और अनिल अंबानी जी।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने अनिल अंबानी को तीस हजार करोड रूपये दिये हैं। सुप्रीम कोर्ट इन्वेस्टीगेशन करने जा रही है।"
पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री से बहस को लेकर पूछे गये सवाल पर राहुल ने कहा, "मैं रोज डिबेट (बहस) के लिये चैलेंज करता हूं,..मैं हर रोज चैलेंज करता हूं मैं फिर से चैलेंज कर रहा हूं। आईये मेरे सामने आईये मिलकर हम भ्रष्टाचार पर देश के सामने डिस्कस करते हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी मेरे साथ आईये प्यार से डिबेट करते हैं। देश राफेल मामले के बारे में जानना चाहता है, भ्रष्टाचार के बारे में जानना चाहता है, नोट बंदी के बारे में जानना चाहता है, अमित शाह के पुत्र बारे में जानना चाहता है। दो मिनट आ जाईये 15 मिनट बात कर लीजिये हमारे साथ।"
राहुल ने कहा, "मैं देश को बता रहा हूं कि राफेल मामले पर खुल्ल्मखुल्ला भ्रष्टाचार हुआ है। चौकीदार मुझसे डिबेट करना नहीं चाहता है। क्योंकि चौकीदार जी जानते हैं कि जिस दिन मेरे साथ उन्होंने डिबेट कर दिया भ्रष्टाचार पर वह हिन्दुस्तान की आंख में आंख नहीं मिला पायेंगे।"
| Tweet![]() |