दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, भाजपा विधायक की मौत, पीएसओ समेत 5 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से भाजपा विधायक भीमा मंडावी एवं पीएसओ समेत पांच जवान शहीद हो गए।
![]() दंतेवाड़ा : नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में सड़क पर बना गड्ढा और हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी (इनसेट) (बाएं)। फोटो : प्रेट्र |
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी बस्तर संसदीय सीट पर प्रचार के अंतिम दिन बचेली में सभा लेने के बाद शाम लगभग चार बजे नकुलनार वापस जा रहे थे कि रास्ते में कुंआकोडा से चार किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर उनके वाहन को उड़ा दिया। यह विस्फोट इतना भयंकर था कि विधायक के वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों ने बताया कि इस विस्फोट में विधायक मंडावी एवं पांच सुरक्षा कर्मी मारे गए।
सभी के शव क्षत विक्षत होकर दूर जाकर पड़े मिले। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद फायरिंग भी की और इसके बाद जंगलों की ओर भाग गए। जिस स्थान पर विस्फोट हुआ, वहां कई फुट गहरा गड्ढा बन गया। घटनास्थल पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर पहुंच गए हैं और इलाके में सर्चिग शुरू की गई है।
यह इलाका बस्तर संसदीय क्षेत्र में आता है, जहां पर मंगलवार शाम को ही प्रचार समाप्त हुआ है। यहां पर लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।
| Tweet![]() |