नोटबंदी से हुआ बड़ा घोटाला : कपिल सिब्बल
कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में बड़ा घोटाला हुआ है और इसका किन लोगों ने फायदा उठाया, इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए।
![]() प्रेस कांफ्रेंस में स्टिंग की वीडियो दिखाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल। फोटो : प्रेट्र |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि हाल में नोटबंदी घोटाले पर एक ¨स्टग सामने आया है। इस ¨स्टग में कहा गया है कि कैसे ऊंचे राजनीतिक पद पर बैठे लोगों के इशारे पर बैंकों ने पुराने नोट बदले हैं और खजाने को चपत लगाई है।
उन्होंने कहा कि इस स्टिंग में खुलासा हुआ है कि पुराने नोटों को बदलने के लिए रिजर्व बैंक के साथ सहयोग करने के वास्ते प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अलग विभाग खोला गया, जिसमें विभिन्न विभागों से लिए 26 लोगों को रखा गया था। उन लोगों को विदेशों में रिजर्व बैंक के कार्यालयों में नियुक्त किया गया था, जो नोटों के ट्रांजेक्शन के काम पर नियंत्रण रखते थे और इसकी सूचना पीएमओ में अपने प्रमुख को देते थे।
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि स्टिंग के अनुसार जियो के डाटा का इस्तेमाल रिजर्व बैंक में नोटों के ट्रांजेक्शन के लिए बार -बार किया गया। स्टिंग में यह भी खुलासा हुआ है कि नोटों पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर नवंबर से छह महीने पहले कराए गए थे। उन्होंने कहा कि स्टिंग में यह भी कहा गया है किस तरह से नोटों को बदलने के लिए कमीशन का प्रतिशत बढ़ाया गया।
| Tweet![]() |