किश्तवाड़ में संघ नेता की गोली मारकर हत्या

Last Updated 10 Apr 2019 06:33:00 AM IST

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में एक आतंकवादी ने मंगलवार को गोलीबारी कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक नेता और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की हत्या कर दी।


किश्तवाड़ में संघ नेता की गोली मारकर हत्या

प्रशासन ने क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को बुला लिया।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े बारह बजे तब हुई जब एक आतंकवादी जिला अस्पताल में घुस गया और उसने आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा (52) पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। शर्मा और उनके पीएसओ राजिंदर किश्तवाड़ के स्वास्थ्य केन्द्र आए हुए थे। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पाठक ने कहा, ‘आतंकवादी उनकी आवाजाही पर नजर बनाए हुए था और उसने गोलीबारी की जिसमें पीएसओ की मौत हो गई और नेता घायल हो गए थे।’

अधिकारी ने कहा कि शर्मा को इलाज के लिए विमान से जम्मू लाया गया लेकिन उनकी अस्पताल में मौत हो गई। वह आरएसएस के ‘प्रांत सहसेवक प्रमुख’ थे। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ और भद्रवाह में इलाकों में कर्फ्यू लगाकर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment