कमलनाथ के करीबियों के यहां आयकर छापे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर तथा पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी के दिल्ली और भोपाल स्थित आवास सहित करीब 50 स्थानों पर सीआरपीएफ की सुरक्षा में आयकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार तड़के छापेमारी शुरू की, जिसमें अब तक नौ करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं।
![]() मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (file photo) |
उधर, भोपाल में कक्कड़ के एक सहयोगी अश्विनी शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के दौरान अंदर जाने की बात को लेकर सीआरपीएफ और मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों के बीच तीखी तकरार हो गई।
सूत्रों ने बताया कि आम चुनाव के दौरान हवाला के जरिए भारी मात्रा में नकदी लेनदेन करने के बारे में मिली जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई है। कक्कड़ के इंदौर के विजयनगर स्थित आवास, बीसीएम हाइट्स स्थित कार्यालय, उनके द्वारा संचालित एक विवाह भवन और एक फ्लैट पर छापेमारी की गई। वहीं, मिगलानी के भोपाल और दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित आवास पर छापेमारी की गई। मिगलानी के रिश्तेदार मोजर बेयर के मालिक के नोएडा स्थित परिसरों पर भी छापेमारी की गई।
सूत्रों ने बताया कि 50 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनमें कलमनाथ के करीबी सहयोगियों के अलावा उनके रिश्तेदार रातुल पूरी एवं उनकी कंपनी अमिरा ग्रुप शामिल हैं। भोपाल, इंदौर, गोवा और दिल्ली में करीब 35 स्थानों पर छापेमारी की गई है, जिसमें करीब 200 अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि कोलकाता के कारोबारी पारस लाल लोढ़ा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है।
इसी बीच भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में प्लेटिनम प्लाजा स्थित बहुमंजिला भवन में में कक्कड़ के सहयोगी अश्विनी शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के दौरान अंदर जाने की बात को लेकर सीआरपीएफ और मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों के बीच तीखी तकरार हो गई। दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस के कुछ अधिकारियों ने कॉम्प्लेक्स के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें रोक दिया। इस बात को लेकर सीआरपीएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों के बीच तीखी तकरार हो गई।
| Tweet![]() |