आडवाणी पर राहुल की टिप्पणी: सुषमा नाराज, बोलीं- भाषा की मर्यादा रखें कांग्रेस अध्यक्ष

Last Updated 06 Apr 2019 01:06:46 PM IST

भाजपा की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पार्टी के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादास्पद बोल को लेकर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) मर्यादा में रहकर भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।


सुषमा स्वराज, राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में चुनावी रैली में कहा था कि नरेंद्र मोदी ने अपने गुरु आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया है।

स्वराज ने शनिवार को ट्विटर के जरिये राहुल गांधी के इस विवादास्पद बोल के लिए आलोचना की। उन्होंने कहा राहुल गांधी के बयान ने आहत किया है, कांग्रेस अध्यक्ष को भाषा की मर्यादा का मान रखना चाहिए।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राहुल जी, आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें।’’

आडवाणी ने गुरुवार को एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने अपने राजनैतिक विरोधियों को कभी दुश्मन अथवा देशद्रोही नहीं माना है। छह बार के सांसद रहे पार्टी के वयोवृद्ध नेता आडवाणी को इस बार भाजपा ने गुजरात की गांधीनगर सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया है। इस बार यहां से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के उम्मीदवार हैं। टिकट नहीं दिए जाने के बाद आडवाणी की तरफ से ब्लॉग पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी थी।

पूर्व उप-प्रधानमंत्री के ब्लॉग लिखने के बाद से विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर बना हुआ है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment