कांग्रेस बोली- सैनिकों की शहादत पर राजनीति कर रहे मोदी, मांगे इन 5 सवालों के जवाब

Last Updated 21 Feb 2019 12:12:44 PM IST

कांग्रेस ने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वह आतंकवाद को लेकर राजनीति कर रहे हैं और उन्होंने सैनिकों और उनकी शहादत का अपमान किया है।


रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश जब पुलवामा में 40 जवानों के शहीद होने पर शोकाकुल था, उस समय मोदी उत्तराखंड में रामनगर के नेशनल कॉर्बेट पार्क में नौका पर बैठकर एक चैनल के लिए शूटिंग कर अपने प्रचार-प्रसार में लगे थे। उन्होंने कहा कि यह खबर अखबारों में आयी है और किसी प्रधानमंत्री के इस तरह अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार को पहले उन्होंने कभी नहीं देखा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पुलवामा में 14 फरवरी को हमले के बाद सात दिन तक इसके शोक में डूबी रही लेकिन प्रधानमंत्री इसको लेकर राजनीति करते रहे और सत्ता की भूख में सरकारी खर्चे पर उद्घाटनों और समारोहों में शामिल होते रहे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 17 फरवरी को सस्ती राजनीति करते हुए असम में एक सभा में कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार है।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा आतंकवाद पर पहले भी राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में जब आतंकवादी हमला हुआ था तो भाजपा ने 2014 के चुनाव तक राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसका भरसक इस्तेमाल किया।

पूछे ये सवाल

उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर आरोप लगाते हुए सरकार से सवाल पूछा कि मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इसे रोकने में विफल रहे हैं तो खुफिया तंत्र की विफलता के लिए जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते?

उन्होंने सवाल किया कि सैकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर देश में कहां से आया? इससे भरे वाहन को सैनिकों के काफिले वाले रास्ते पर कैसे आने दिया गया?

उन्होंने पूछा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे वीडियो को कैसे नजरअंदाज किया गया? सरकार ने आठ फरवरी के जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट को क्यों खारिज किया?

सुरजेवाला ने पूछा कि क्या हवाई यात्रा की अनुमति से जवानों की जान नहीं बचा सकते थे?

सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि मोदी सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद हुए हैं। ऐसा क्यों हुआ?

प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों की शहादत पर भाजपा की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य साक्षी महाराज ने जो व्यवहार किया वह अशोभनीय है। इससे ज्यादा अनैतिक व्यवहार पर्यटन मंत्री का है जिन्होंने शहीदों के शव पर सेल्फी खिंचवाई।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment