राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के प्रिंस का भव्य स्वागत

Last Updated 20 Feb 2019 11:28:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के बीच बुधवार को आतंकवाद के खिलाफ जंग को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होगा।


सऊदी अरब के शाहजादे भारत की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार शाम को यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद हवाईअड्डे पर मेहमान नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी वहां मौजूद थे।

सऊदी अरब के शाहजादे का आज यहां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राजकीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री ने उनकी अगवानी की। शाहजादे सलमान ने इस अवसर पर भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने का संकल्प जताया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, सऊदी शाहजादे मोदी के निमंत्रण पर भारत आये हैं। भारत का यह उनका पहला सरकारी दौरा है। प्रधानमंत्री के साथ उनकी शिष्टमंडल स्तर की बैठक हैदराबाद हाऊस में होगी। मोदी सऊदी अरब के शाहजादे के सम्मान में भोज देंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में भारत, पाकिस्तान में सरकारी पनाह में सक्रिय आतंकवादी समूहों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा।

सऊदी शाहजादे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment