गैर-नौकरशाहों को भी नियुक्त करें सूचना आयुक्त : सर्वोच्च न्यायालय

Last Updated 16 Feb 2019 12:16:14 AM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में सूचना का अधिकार कानून के तहत महज सेवारत या सेवानिवृत्त नौकशाहों को ही नहीं बल्कि समाज की अन्य धाराओं से भी सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की जानी चाहिए।


सर्वोच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी और एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि आवेदन आमंत्रित किए जाने वाले विज्ञापनों में नियुक्ति के लिए निर्धारित शर्तो के साथ पूरी नियुक्ति प्रक्रिया अवश्य पारदर्शी होनी चाहिए।

न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा कि सूचना आयुक्तों की चयन समिति के लिए उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची के लिए मानक तय होनी चाहिए।

सुशासन के प्रभाव का उल्लेख करते हुए अदालत ने निर्देश दिया कि केंद्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोग दोनों स्तरों पर सभी रिक्तियां छह महीने के भीतर भरी जाएं।

अदालत ने यह भी कहा कि जहां नियुक्ति की प्रकिया पहले ही शुरू हो चुकी है वहां इसे एक या दो महीने में पूरी की जानी चाहिए।



अदालत ने कहा कि भविष्य की रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया मौजूदा सूचना आयुक्त की सेवानिवृत्ति के दो महीने पहले शुरू की जानी चाहिए।

अदालत ने यह आदेश सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment