पुलवामा हमला: CRPF ने कहा- न भूलेंगे, न माफ करेंगे

Last Updated 15 Feb 2019 04:10:46 PM IST

सीआरपीएफ ने शुक्रवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में भयावह आतंकी हमले में शहीद हुए अपने 40 जवानों की शहादत को न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा बल्कि इसका बदला लेगा।


देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘हम भूलेंगे नहीं, हम माफ नहीं करेंगे।’’

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘हम पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने जवानों को सलाम करते हैं और शहीद भाइयों के परिवारों के साथ खड़े हैं। इस क्रूर हमले का बदला लिया जाएगा।’’

 

बल ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में सीआरपीएफ की सभी इकाइयों ने दो मिनट का मौन रखा और शुक्रवार को बल का झंडा आधा झुका रहेगा।    

हमले में मृतक संख्या 40 पहुंच गयी है।

दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय ने पूर्ण कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) का आदेश जारी किया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment