देश नहीं चुनेगा ’महामिलावटी‘ सरकार : पीएम

Last Updated 08 Feb 2019 07:29:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, देश की जनता बहुत समझदार है वह ऐसे ‘महामिलावटी’ गठबंधन की सरकार नहीं बनाएगी।


संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कांग्रेस के नेतृत्व वाली विभिन्न सरकारों के 55 साल के शासनकाल को ‘सत्ताभोग के वषर्’ और अपनी सरकार के 55 महीने के कार्यकाल को ‘सेवाभाव के साल’’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राफेल विमान सौदे, रोजगार सृजन और भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर विपक्ष के आरोपों पर तीखा पलटवार किया।

उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा बनाए जाने वाले गठबंधनों को ‘महामिलावट’ बताते हुए अतीत में इस तरह के प्रयोगों के बहुत सफल नहीं रहने का दावा किया। उन्होंने कहा, देश की जनता बहुत समझदार है वह ऐसे ‘महामिलावटी’ गठबंधन की सरकार नहीं बनाएगी।

जो काम आजादी के दो दशक में होने थे वे अब मुझे करने पड़े : मोदी ने कहा कि उनकी सरकार को 55 महीनों में आवास, सिंचाई, रक्षा, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में वे काम करने पड़े जो आजादी के बाद अगले दो दशकों में हो जाने चाहिए थे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा कि देश में आपातकाल लगाने वाले, चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करने वाले, न्यायपालिका, सेना व जांच एजेंसी का अपमान करने वालों के मुंह से उनके (मोदी) ऊपर संस्थानों को खत्म करने के आरोप शोभा नहीं देते हैं।

स्वस्थ समाज महामिलावट से दूर रहता है : लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए बृहस्पतिवार को मोदी ने आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रयासों को ‘महामिलावट’ की संज्ञा दी। मोदी ने कहा कि देश ने यह मिलावट 30 साल देखी है। स्वस्थ समाज महामिलावट से दूर रहता है और मजबूत लोकतंत्र में भरोसा करता है। ‘महामिलावट अब चलने वाली नहीं है। देशवासी जनता के प्रति समर्पित सरकार चाहते हैं।’

आजादी के बाद कांग्रेस की विभिन्न सरकारों के शासनकाल के 55 साल सत्ताभोग वाले थे जबकि भाजपा की सरकार के 55 महीने सेवाभाव वाले साल रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सच सुनने की आदत खत्म होने का आरोप लगाते हुये कहा, ‘उल्टा चोर चौकीदार को डांटे।’ उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने आपातकाल लगाया हो, सेना पर तख्तापलट का आरोप लगाया हो, योजना आयोग को जोकरों का समूह कहा हो, देश के मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग की साजिश रच कर न्यायपालिका को धमकाने की कोशिश की हो, राज्यों में चुनी हुयी कई सरकारों को बर्खास्त किया हो, वे हम पर संस्थाओं को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं।’

कांग्रेस वायुसेना को मजबूत नहीं होने देना चाहती
मोदी ने कहा, पिछले 30 साल में अत्याधुनिक श्रेणी का एक भी लड़ाकू विमान नहीं खरीदा गया। मैं कांग्रेस पर गम्भीर आरोप लगाता हूं कि वह (कांग्रेस) नहीं चाहती कि देश की वायुसेना मजबूत हो। उन्होंने राफेल सौदे में गड़बड़ी के आरोपों पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि कांग्रेस आखिर किस कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है।

गडकरी की तारीफ पर सोनिया, खड़गे ने भी थपथपाई मेजें
लोस में भारतमाला परियोजना से संबंधित प्रश्न के उत्तर के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम की जमकर तारीफ हुई। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने भी इस दौरान मेज थपथपाकर अपना समर्थन जताया। सदन में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन मंत्री गडकरी भारतमाला परियोजना, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और चारधाम परियोजना से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे। मंत्री के जवाब के बाद उनके पक्ष में धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ तो यह नजारा देखने को मिला।

किसी भी सूरज को डूबने नहीं दूंगा
मोदी ने अपने संबोधन के अंत में ¨हदी के मशहूर कवि सव्रेरदयाल सक्सेना की एक कविता का अंश पढ़ा। इसका शीषर्क है ‘सूरज को नहीं डूबने दूंगा।’ उन्होंने कविता के इस अंश को पढ़ा, ‘सूरज जाएगा भी तो कहां, उसे यहीं रहना होगा। यहीं हमारी सांसों में, हमारी रगों में, हमारे संकल्पों में, हमारे रतजगों में। तुम उदास मत होओ, अब मैं किसी भी सूरज को नहीं डूबने दूंगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment