वाड्रा, कार्ति : एक ही दिन ईडी के दफ्तर पहुंचीं दो हाई प्रोफाइल शख्सियतें

Last Updated 07 Feb 2019 05:46:27 PM IST

राजनीति से जुड़ी दो हाई प्रोफाइल शख्सियतों के प्रवर्तन निदेशालय के यहां स्थित दफ्तर में पेश होने से बृहस्पतिवार को यहां गहमा-गहमी बनी रही। रॉबर्ट वाड्रा और कार्ति चिदंबरम ईडी के कार्यालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की गई।


रॉबर्ट वाड्रा और कार्ति चिदंबरम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मध्य दिल्ली स्थित जामनगर हाउस कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे पहुंचे। इस कार्यालय में केंद्रीय जांच एजेंसी की कुछ विशेष जांच एवं सतर्कता इकाइयां हैं। परिसर के आस-पास दिल्ली पुलिस एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मियों की टुकड़ियां तैनाती की गईं तथा परिसर के बाहर इंतजार कर रहे मीडिया कर्मियों को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे।    

इन दोनों से यह पूछताछ उनके खिलाफ धन शोधन के दो अलग-अलग मामलों में हो रही जांच के सिलसिले में हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्ति से आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने मई 2017 में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।    

सूत्रों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी पहले की ही तरह धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कार्ति का बयान दर्ज करेंगे।     

मामले में ईडी पी चिदंबरम से भी पूछताछ कर चुकी है।     

कार्ति के पहुंचने के 25 मिनट बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए इसी कार्यालय में पहुंचे। इस मामले में वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने विदेश में संपत्ति खरीदने के लिए अवैध लेन-देन किया।     

एक वकील के साथ एसयूवी में ईडी के कार्यालय पहुंचे वाड्रा पूछताछ के लिए लगातार दूसरे दिन एजेंसी के समक्ष पेश हुए।     

बुधवार को वह अपनी पत्नी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे थे।    

यह पहली बार है जब वाड्रा कथित संदिग्ध वित्तीय सौदों के संबंध में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हो रहे हैं।

     

कारोबारी वाड्रा दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर ईडी के समक्ष पेश हुए। जांच एजेंसी ने वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत को सूचित किया था कि उसे लंदन में विभिन्न संपत्तियों की सूचना मिली है जिन पर मालिकाना हक संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद का है।    

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन के एक मामले में पी चिदंबरम से भी शुक्रवार को इसी कार्यालय में सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment