लोकसभा में BJD सांसद को श्रद्धांजलि, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
Last Updated 06 Feb 2019 11:32:32 AM IST
बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद लाडू किशोर स्वैन को श्रद्धांजलि देने के बाद बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
![]() संसद (फाइल फोटो) |
स्वैन का बुधवार सुबह भुवनेश्वर में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। वह किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे।
लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वैन के निधन की जानकारी सदन को दी।
इसके बाद सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
| Tweet![]() |