अजमेर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दरगाह में जियारत, ब्रह्मा मंदिर में किये दर्शन

Last Updated 26 Nov 2018 01:17:17 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में आज अपनी चुनावी सभा से अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई और पुष्कर स्थित ब्रहमा मंदिर में दर्शन किये।


राहुल ने दरगाह में जियारत, ब्रहमा मंदिर में किये दर्शन

गांधी ने पहले दरगाह पहुंचकर ख्वाजा साहब की मजार पर लाल रंग की सुनहरे काम वाली मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन, खुशहाली और भाईचारे की दुआ की। गांधी परिवार के खादिम सैय्यद अब्दुल गनी गुर्देजी ने राहुल गांधी को जियारत कराई।

इससे पहले दरगाह के निजाम गेट पर खादिम परिवार के गुर्देजी के अलावा सैय्यद जोयब ख्श्तिी व सैय्यद यासिर गुर्देजी ने राहुल गांधी की आगवानी की। फिर उन्हें बुलंद दरवाजे से महफिल खाने सबीलीगेट, शाहजंहानी मस्जिद, पायंती दरवाजे होते हुए मजार शरफ लाया गया।

इस अवसर पर पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश राय पाण्डे, राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, सांसद डॉ रघु शर्मा, शहर अध्यक्ष विजय जैन मौजूद थे।

जियारत के बाद लौटते समय खादिमों की दोनों संस्था अन्जुमन यादगार और अन्जुमन सैय्यद जादगान के सदर महासचिवों की ओर से उनका स्वागत किया गया। दरगाह कमेटी ने भी स्मृति च्रिन भेंट किया।

इसके बाद गांधी तीर्थराज पुष्कर पहुंचे जहां उन्होंने ब्रहमा घाट पहुंचे जहां उन्होंने पवित्र पुष्कर सरोवर पूजा अर्चना की। पुश्तैनी पुरोहित नंदलाल कौल के पुत्र पंडित राजनाथ कौल ने उन्हें पूजा कराई। इसके बाद वह ब्रहमा मंदिर के दर्शन किए।

इस अवसर पर उनको यादगार तस्वीरों का एलबम भी भेंट किया गया। इसके बाद गांधी का जैसलमेर जिले के पोकरण में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम हैं।


 

 

वार्ता
अजमेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment