भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत

Last Updated 31 Jan 2018 12:59:57 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए.


वहीं कश्मीर घाटी में भी भूकंप के झटके  महसूस किए गए.

भूकंप बुधवार की दोपहर करीब 12.40 पर आया. अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यह झटके महसूस हुए.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.

दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर घाटी में महसूस हुए झटकों के कारण कई जगहों पर लोगों में अफरा-तफरी फैल गयी और वह अपने घरों से बाहर निकल आए.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है.

श्रीनगर में एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर करीब 190 किलोमीटर की गहराई में था.’’

दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए रोकी गई थी, लेकिन सेवा में कोई बाधा नहीं आई.

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

ऐहतियात के तौर पर अधिकारियों ने कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति रोक दी.

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment