मालेगांव ब्लास्ट: SC ने पुरोहित की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार और एनआईए से मांगा जवाब

Last Updated 29 Jan 2018 01:16:26 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मालेगांव विस्फोट मामले में अभियुक्त लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित की याचिका पर आज महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय जांच एजेन्सी से जवाब मांगा.


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

पुरोहित ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत उस पर मुकदमा चलाने के लिये दी गयी मंजूरी को चुनौती दी है.

न्यायमूर्ति आर. अग्रवाल और न्यायमूर्ति ए. एम. सप्रे की पीठ ने पुरोहित की याचिका पर राज्य सरकार और जांच एजेन्सी से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

पुरोहित ने इस मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया है.

बंबई हाई कोर्ट ने पिछले साल 18 दिसंबर को समीर कुलकर्णी के साथ ही पुरोहित की याचिका भी खारिज कर दी थी. ये दोनों 2008 के मालेगांव बम विस्फोट कांड में अभियुक्त हैं.

पुरोहित और कुलकर्णी ने हाई कोर्ट से कहा था कि गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत मुकदमे की अनुमति देने वाले राज्य के विधि और न्यायपालिका विभाग को सक्षम प्राधिकार से रिपोर्ट मंगानी चाहिए थी.

पुरोहित ने यह दलील भी दी थी कि उसके मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी जनवरी, 2009 में दी गयी थी लेकिन प्राधिकार की नियुक्ति अक्टूबर, 2010 में हुयी थी.

इस समय पुरोहित और कुलकर्णी दोनों ही जमानत पर हैं.

मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को हुये इस विस्फोट में छह व्यक्ति मारे गये थे ओर 101 अन्य जख्मी हो गये थे.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment