गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा

Last Updated 25 Jan 2018 12:49:22 PM IST

गणतंत्र दिवस की तैयारियों और हाई-प्रोफाइल शिखर सम्मेलन के लिए 10 आसियान नेताओं के आगमन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जमीन से लेकर आसमान तक ऐसी कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है कि पंरिंदा भी पर ना मार सके.


दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक कडी सुरक्षा

दिल्ली और शहर के सीमावर्ती इलाकों में हजारों सशस्त्र कर्मी पूरी सतर्कता के साथ गतिविधयों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ताकि कल आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह

सफलतापूर्वक संपन्न हो.

अधिकारी ने बताया कि विमान रोधी बंदूकों के साथ बडी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे.

सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनकी फुटेज की निगरानी के लिए नियंतण्रकक्ष स्थापित किए गए हैं. पुलिस अधिकारी अहम स्थानों पर कडी नजर बनाए हुए हैं.

सभी बाजारों में सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली पुलिस दल सुरक्षा ऑडिट कर रही है. मुख्य बाजारों में पुलिस ने खोजी कुत्तों को भी तैनात किया है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.



पूरे मध्य एवं नयी दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50,000 जवानों को तैनात किया गया है. इलाके में बहु-स्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है. अर्धसैनिक तथा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

आज आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद, आसियान नेता कल गणतंत्र दिवस परेड पर मुख्य अतिथि होंगे.

दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ आसियानी एक बहुपक्षीय संघ है. इसमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, लाओस, म्यामांर, कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम शामिल
हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment