उड़ते एम्ब्रेयर विमान में भरा ईधन

Last Updated 01 Dec 2017 04:47:42 AM IST

भारतीय वायु सेना ने बृहस्पतिवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए निगरानी और टोही अभियान चलाने में माहिर एम्ब्रेयर विमान में हवा में ईंधन भरने का सफल अभ्यास किया जिससे इसकी उड़ान क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.


भारतीय वायुसेना दुनिया की उन चु¨नदा वायु सेनाओं में शामिल हो गई है जिनके पास हवा में रहते हुए ही विमान में ईंधन भरने की तकनीक है.

वायु सेना के अनुसार उसके टैंकर विमान आईएल-78 ने बृहस्पतिवार को एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (अवाक्स) प्रणाली से लैस एम्ब्रेयर विमान में हवा में रहते हुए ईंधन भरा.

एम्ब्रेयर में हवा में रहते हुए ईंधन भरने का अभ्यास पहली बार किया गया जो पूरी तरह सफल रहा.

इसके साथ ही भारतीय वायु सेना दुनिया की उन चु¨नदा वायु सेनाओं में शामिल हो गई है जिनके पास हवा में रहते हुए ही विमान में ईंधन भरने की तकनीक है.

एम्ब्रेयर भी इस कसौटी पर खरा उतरा है और अब यह ईंधन के लिए जमीन पर उतरे बिना ही लंबे निगरानी अभियान पूरा करने में सक्षम बन गया है.

हवा में रहते हुए विमान में ईंधन भरने के लिए पायलट में विशेष कौशल की जरूरत होती है क्योंकि ईंधन लेने तथा भरने वाले दोनों विमानों को समान मानकों पर उड़ना होता है और उनके तालमेल में मामूली अंतर से ही गड़बड़ी हो सकती है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment