योगी से मिले श्री श्री रविशंकर, मंदिर निर्माण पर मंथन

Last Updated 15 Nov 2017 10:48:03 AM IST

अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद को सुलह समझौते से हल करने के चल रहे प्रयासों के बीच आज आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.


योगी से मिले श्री श्री रविशंकर, मंदिर निर्माण पर मंथन

सूत्रों के अनुसार करीब चालीस मिनट तक दोनों में हुई बातचीत के दौरान मंदिर निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा था कि मंदिर मस्जिद विवाद का निपटारा अदालत से बाहर सुलह समझौते से हो जाये तो बेहतर रहेगा. कोर्ट भी उसमें मदद को तैयार रहेगा.

श्री श्री रविशंकर दोपहर करीब एक बजे शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी से भी मिलेंगे.

रिजवी ने भी इस ऐतिहासिक मामले का बातचीत से हल करने के लिए इधर कुछ दिनों से प्रयास तेज कर दिये हैं. उन्होंने दो दिन पहले अयोध्या जाकर श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास, न्यास के सदस्य सुरेश दास, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि और कुछ अन्य संतों से मुलाकात की थी.

उन्होंने हल के लिये तैयार मसौदे में कहा था कि रामलला विराजमान स्थल पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और मस्जिद अयोध्या से बाहर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बने. मस्जिद का नाम बाबर के नाम पर नहीं रखा जाये. रिजवी के अनुसार साधु संतों ने उनके मसौदे पर सहमति व्यक्त की थी. इसके बाद वह इलाहाबाद गये और वहां गिरि से उनकी अकेले में लम्बी बातचीत हुई.

दूसरी ओर, मंदिर मस्जिद विवाद से जुड़े दो प्रमुख संगठनों विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने स्पष्ट कह दिया कि इस मसले का हल केवल कोर्ट से ही हो सकता है. बातचीत से इस विवाद का निपटारा अब सम्भव ही नहीं है. मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सचिव और विवाद के एक प्रमुख पक्षकार सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है अब वहीं फैसला होगा. बातचीत से इस मसले का हल नहीं हो सकता क्योंकि मामला काफी आगे बढ़ गया है.

विहिप के शरद शर्मा का कहना है कि लोग सुर्खियों में आने के लिये बातचीत से हल करने के प्रयासों का ढिंढोरा पीट रहे हैं. अब तक कई लोगों ने इस मसले के बातचीत से हल के लिये कोशिश की. मीडिया में बयान दिये, लेकिन परिणाम शून्य रहा.

उनका कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चन्द्रशेखर के कार्यकाल में सुलह समझौते की सकारात्मक पहल हुई थी, लेकिन दूसरे पक्ष के अपने रुख पर अड़े रहने के कारण समझौता नहीं हो सका.

इस बीच, श्री श्री रविशंकर का शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है. वह मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य मौलाना रशीद फिरंगी महली से भी मिल सकते हैं. इसके बाद वह अयोध्या जायेंगे. अयोध्या में प्रमुख धर्माचार्यों और विवाद से जुड़े पक्षकारों से कल मुलाकात करेंगे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment