स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का पांचवा परीक्षण

Last Updated 05 Nov 2017 05:39:33 PM IST

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख एस. क्रिस्टोफर ने रविवार को कहा कि अपने आखिरी परीक्षण में असफल रहने वाली भारत की स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' अपने पांचवें परीक्षण के लिए तैयार है.


(फाइल फोटो)

क्रिस्टोफर ने इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन फिप्सफिसियोकॉन-2017 के इतर आईएएनएस को बताया, "हम अगले सप्ताह मिसाइल का परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं."

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि दिसंबर 2016 में हुए चौथे परीक्षण की विफलता के लिए जिम्मेदार रहीं खामियों को दूर कर दिया गया है.

'निर्भय' के दिसंबर 2016 के परीक्षण को आधे रास्ते पर नष्ट कर दिया गया था, क्योंकि मिसाइल अपने लक्ष्य से भटक गई थी. इसे छोड़े जाने के कुछ मिनटों बाद ही नष्ट कर दिया गया, क्योंकि डर था कि कहीं मिसाइल गलती से धरती को निशाना न बना दे.



दो चरण वाली इस मिसाइल की लंबाई छह मीटर है. इसका व्यास 0.52 मीटर, पंख की लंबाई 2.7 मीटर और लॉन्च के समय का वजन लगभग 1,500 किलोग्राम है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment