राहुल ने महंगाई को लेकर मोदी पर साधा निशाना- बंद करो खोखले भाषण, खाली करो सिंहासन

Last Updated 05 Nov 2017 11:11:31 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस माह के शुरू से रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ने पर गांधी ने सरकार पर ट्विटर के जरिए हमला किया है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस माह के शुरू से रसोई गैस के  सिलेंडर के दाम बढ़ने पर गांधी ने सरकार पर ट्विटर के जरिए हमला किया है.

गांधी ने ट्विटर पर लिखा ‘महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो वरना खाली करो सिंहासन.’ 


राहुल के इस वार पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, जब देश को लूटा जा रहा था भ्रष्ट शासन तब क्यों सरकार मौन थी. क्या शहजादे अपने काम को लेकर सिंहासन के हकदार हैं.



गौरतलब है कि इस माह के शुरू में सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 4.50 रुपये और गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी.
 

वार्ता/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment