पर्यावरण कोष मुद्दे पर जज व मंत्री आमने-सामने

Last Updated 05 Nov 2017 06:30:10 AM IST

पर्यावरण कोष खर्च करने के मुद्दे पर शनिवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री आमने-सामने आ गए.


उच्चतम न्यायालय

जस्टिस लोकुर ने कहा, न्यायालय के आदेशों से पर्यावरण कोष में आई मोटी रकम इसके संरक्षण में खर्च नहीं की गई जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना था कि मौजूदा सरकार ने यह पैसा कहीं और नहीं लगाया, बल्कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े कार्यक्रमों में खर्च किया है.

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन -2017 के समापन सत्र में न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा कि देश में पर्यावरण से जुड़े विषयों पर ठोस कानूनों की भी कमी है.

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो में वनक्षेत्र में कमी आई है और पर्यावरण खराब हुआ है.

उन्होंने सवाल किया कि आखिर ये पैसे कहां गए. जावड़ेकर ने कहा कि उनकी सरकार ने ये पैसे किसी और कार्य में नहीं खर्च किए.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment