कांग्रेस 'दीमक' की तरह, इसे देश से उखाड़ फेंकना चाहिए : मोदी

Last Updated 04 Nov 2017 09:22:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस की तुलना 'दीमक' से की और कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को निकाल फेंकना चाहिए.


पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए.

कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चांबी में एक चुनावी सभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच भारतीय लोकतंत्र के लिए 'दीमक' की तरह खतरनाक है.

उन्होंने कहा, "चूंकि यह सोच कांग्रेस में तीन-चार पीढ़ियों से है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि ऐसी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए. सभी मतदाता केंद्रों से कांग्रेस का सफाया दीमक की तरह कर देना चाहिए क्योंकि यह भारत को खा रहा है."

कांग्रेस को नोटबंदी की आलोचना के लिए आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, "वे लोग 8 नवंबर काला दिवस के रूप में मनाएंगे और मेरा पुतला जलाएंगे. वे यह नहीं जानते हैं कि मोदी, सरदार पटेल का अनुयायी है और उसे झुकाया नहीं जा सकता."

मोदी ने कहा, "मैं यहां आपको भाजपा को जिताने के लिए कहने नहीं आया हूं. मैं यहां आपसे तीन-चौथाई बहुमत देने के लिए कहने आया हूं."

कांगड़ा में मोदी की यह दूसरी रैली थी. राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों में से इस जिले में सबसे ज्यादा 15 सीटें हैं.



कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने सुना है कि कांग्रेस ने अपने नेताओं पर ही विश्वास खो दिया है और दूसरे पार्टियों के बागियों की तलाश कर रही है."

मोदी ने पूछा, "मैं आज भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं, इसलिए उनकी (कांग्रेस) गर्दन में दर्द हो रहा है. लोग पार्टी के खिलाफ गुस्से से उबल रहे हैं. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए या नहीं लड़ना चाहिए? ईमानदारी को पुरस्कार दिया जाना चाहिए या नहीं दिया जाना चाहिए?"

46 मिनट के अपने भाषण में मोदी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास तब हुआ था, जब अटलजी दिल्ली में थे और धूमलजी (भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल) हिमाचल में थे. आपके पास दोबारा मौका है."

मोदी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश 'वीर भूमि' है. हमें इस धरती के जवानों पर गर्व है जो देश की रक्षा करते हैं."

हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव के साथ राज्य के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment