गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारों में उमड़ी भीड़

Last Updated 04 Nov 2017 10:29:25 AM IST

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में शनिवार को गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.


गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारों में उमड़ी भीड़

विभिन्न धर्मो के हजारों लोग सुबह से ही स्वर्ण मंदिर परिसर में जुटने लगे और मत्था टेका.

पंजाब में सभी प्रमुख गुरुद्वारों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

स्वर्ण मंदिर परिसर अक्टूबर में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस से ही रोशनी से सराबोर है.

अधिकांश गुरुद्वारों में लंगर का भी आयोजन किया गया है. लाहौर से 100 किलोमीटर दूर स्थित गुरु नानक साहिब के जन्मस्थल नानकाना साहिब में भी गुरुपूर्व के जश्न की खबरें मिल रही हैं. गुरु नानक देव का 1469 में यहां जन्म हुआ था.

करीब 2,600 सिख श्रद्धालु नानकाना साहिब में गुरुपूर्व मनाने के लिए पाकिस्तान गए हैं.

पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुपर्व के मौके पर लोगों को बधाई दी है और उनसे गुरु नानक देव की सीख पर चलने और शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की है.


 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment