कमल हासन बोले- हिंदू कैंपों में घुस चुका है आतंकवाद, सुब्रह्मण्यम स्वामी भड़के
राजनीति में आने की अटकलों के बीच अभिनेता कमल हासन ने 'हिंदू आतंकवाद' पर नई बहस छेड़ दी है.
![]() कमल हासन (फाइल फोटो) |
मशहूर फिल्म अभिनेता ने कहा है कि पहले हिन्दू दक्षिणपंथी संगठन हिंसक घटनाओं से परहेज करते थे, लेकिन अब सब बदल गया है. आतंकवाद हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है.
तमिल साप्ताहिक पत्रिका 'आनंदा विकटन' में लिखे लेख में कमल हासन ने कहा है कि पहले हिंदू दक्षिणपंथी संगठन बातचीत में यकीन रखते थे. वे हिंसा में शामिल नहीं होते थे लेकिन अब परिस्थितियां बिल्कुल बदल गई हैं और बल का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है.
हासन ने लिखा है कि कोई नहीं कह सकता कि 'हिंदू आतंकवाद' का वजूद नहीं है.
उन्होंने कहा कि लोगों की सत्यमेव जयते में आस्था खत्म हो चुकी है.
हासन ने लेख में केरल सरकार की तारीफ भी की है. उन्होंने लिखा कि केरल ने सांप्रदायिक हिंसा से तमिलनाडु के मुकाबले बेहतर ढंग से निपटा है.
अभिनेता के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उन्हें नैतिक तौर पर भ्रष्ट बताया. स्वामी ने कहा कि अभी तक 'हिंदू आतंकवाद' को कोई सबूत नहीं हैं.
| Tweet![]() |