सुषमा ने भूटान नरेश से मुलाकात की

Last Updated 01 Nov 2017 02:38:57 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मुलाकात की. उनके साथ उनकी पत्नी रानी पेमा जेतसुन वांगचुक और राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक भी भारत यात्रा पर आए हैं.


(फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "सदा कायम रहने वाली दोस्ती. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भूटान नरेश से मुलाकात की. शाही परिवार भारत की चार दिवसीय सद्भावना यात्रा पर है."

हाल ही में भूटान के डोकलाम क्षेत्र में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुए गतिरोध के मद्देनजर शाही परिवार का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सुषमा स्वराज ने राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक का भी अभिवादन किया, जो अगले वर्ष दो साल के होने जा रहे हैं.

भारत और भूटान के बीच सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, व्यापार, पारगमन, आर्थिक, जल विद्युत, विकास सहयोग और जल संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग होता है.



भारत ने भूटान में कुल मिलाकर 1,416 मेगावॉट की तीन जल विद्युत परियोजनाएं स्थापति की हैं, जो भारत को अधिशेष ऊर्जा का निर्यात करती हैं. इन परियोजनाओं से उत्पन्न तीन चौथाई ऊर्जा का निर्यात किया जाता है और शेष ऊर्जा घरेलू खपत के काम में ली जाती है.

भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है. 2016 में दोनों देशों के बीच कुल 8,723 करोड़ रुपये का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment