PM ने देशवासियों से कही 'मन की बात', जानिए खास बातें

Last Updated 29 Oct 2017 11:07:21 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 37वें 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को संबोधित किया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
  • दीपावली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला छठ पर्व हमारे देश में सबसे अधिक नियम और निष्ठा के साथ मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है. यह प्रकृति की उपासना से जुड़ा पर्व है.
  • आस्था के इस महापर्व में उगते और अस्त होते सूर्य की आराधना की जाती है. दुनिया उगते हुए लोगों की पूजा में लगी रहती है लेकिन यह पर्व डूबते की पूजा का भी संदेश देता है.
  • छठ पूजा पर्यावरण संरक्षण, रोग निवारण और अनुशासन का पर्व है. हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्व को आभिव्यक्ति भी इस त्यौहार में समाई हुई है. छठ पर्व में प्रसाद मांगकर खाने की भी परंपरा रही है. कहा गया है कि इससे अहंकार नष्ट होता है.
  • मन की बात कार्यक्रम की सराहना भी होती है और आलोचना भी होती है. लेकिन इसके प्रभाव से पता चलता है कि यह लोगों से बंध चुका है.
  • खादी और हैंडलूम में बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. खादी की बिक्री में करीब 90 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. खादी ग्रामीण विकास का साधन बनकर उभर रहा है. यह खादी फॉर नेशन और खादी फॉर फैशन के बाद खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन बन रहा है.
  • इस दीपावली पर एक बार फिर मुझे सुरक्षाबलों के साथ त्योहार मनाने का मौका मिला. यह अविस्मरणीय रहा.
  • सीमा पर जिन कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारे सुरक्षाबल देश की रखवाली करते हैं, उस संघर्ष, त्याग के लिए मैं जवानों का आदर करता हूं. हमारे सुरक्षाबल के जवान न सिर्फ सीमा पर बल्कि दुनियाभर में शांति के लिए काम कर रहे हैं.
  • 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया गया. भारत शुरू से ही यूएन के साथ काम करता रहा है.
  • भारत ने नारी समानता पर हमेशा जोर दिया है. महिला सुरक्षाबलों ने भी पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने में मदद की है.
  • हम वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखते हैं. भारत शांति दूत के रूप में हमेशा से एकता का संदेश देता रहा है. हमारी पुण्यभूमि ऐसे महान लोगों से सुशोभित रही है जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है. भगिनी निवेदिता भी उनमें से एक थीं. उन्होंने नाम के अनुरूप खुद को सिद्ध करके दिखाया.
  • कल भगिनी निवेदिता की 150वीं जयंती थी. वह स्वामी विवेकानंद से प्रभावित थीं. वह चाहतीं तो आरमदायक जीवन जी सकती थीं लेकिन लोगों की सेवा में उन्होंने जीवन समर्पित कर दिया.
  • बच्चों में बढ़ती बीमारियां एक चिंता का विषय है. जीवन शैली में परिवर्तन से इनमे से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है. समाज और परिवार को खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है.
  • हमारे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले बाल दिवस की सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
  • युवा उम्र में बीमारियों से ग्रस्त होने का एक प्रमुख कारण जीवनशैली में फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खान-पान के तरीक़ों में बदलाव.
  • भारत की यही एक विशेष सुन्दरता है कि हमारी संस्कृति में आध्यात्मिकता और विज्ञान, एक दूसरे के पूरक हैं.
  • योग अपनाने से भी जीवन शैली के कारण होने वाले बहुत से विकारों और रोगों से बचा जा सकता है.
  • हमारा विश्वास है कि हर कोई शांति, सद्भाव के साथ जीए और एक बेहतर एवं शांतिपूर्ण कल के निर्माण की दिशा में आगे बढ़े.
  • आयुर्वेद और योग को हम सिर्फ उपचार के माध्यम के तौर पर न देखें, उन्हें हम अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.
  • खेल के क्षेत्र में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाल में किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी टीम और स्पोर्ट स्टाफ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
  • 10 साल बाद भारत ने एशिया कप जीता. मैं पूरी हॉकी टीम को बधाई देता हूं.
  • मैं शटलर किदांबी श्रीकांत को भी डेनमार्क ओपन जीतने और देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई देता हूं.
  • फीफा अंडर-17 विश्व कप में खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह से देश में फुटबॉल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, इसके संकेत नजर आने लगे हैं.  आने वाले 4 नवंबर को गुरुनानक जयंती है. हम उन्हें याद करते हैं. नानक जी ने पैदल ही 28 हजार किमी की यात्रा की और लोगों को बराबरी का संदेश दिया. 2019 में हम गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाएंगे.
  • 31 अक्टूबर को श्रीमती इंदिरा गांधी जी इस दुनिया को छोड़कर चली गईं.
  • सरदार पटेल जी ने भारत को एक सूत्र में पिरोने की बागडोर संभाली. पटेल जी ने एक उद्देश्य निश्चित कर लिया और उस पर वह बढ़ते ही गए.
  • उन्होंने कहा था कि जाति और पंथ का कोई भेद हमें रोक नहीं सकेगा. हम सभी को अपने देश को प्रेम करना चाहिए.
  • मैं देश वासियों को शुभकामनाएं देता हूं कि उनके सभी सपने साकार हों. 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती है और इस दिन 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन होगा.   
  • आप सभी से आग्रह है कि 31 अक्टूबर को सभी लोग 'रन फॉर यूनिटी' के इस उत्सव में भाग लें.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment