सड़क निर्माण पर खर्च होंगे सात लाख करोड़

Last Updated 25 Oct 2017 01:43:53 AM IST

सरकार ने देश में सड़कों का जाल बिछाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. इसके तहत महत्वकांक्षी भारतमाला समेत सात लाख करोड़ रुपए मूल्य की राजमार्ग परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी.


सड़क निर्माण पर खर्च होंगे सात लाख करोड़

कैबिनेट ने अगले पांच साल में भारतमाला परियोजना समेत 80,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग के विकास के लिए सात लाख करोड़ रुपए मूल्य की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी.

भारतमाला सरकार की वृहद योजना है और एनएचडीपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है. इसका मकसद सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में संपर्क व्यवस्था में सुधार लाना है.

क्या है भारतमाला परियोजना : केंद्र सरकार का यह एक मेगा प्लान है. इसके तहत बेहतर कनेक्टिविटी तैयार करना है. केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक वैश्विक सलाहकार फर्म  द्वारा प्रस्तावित भारतमाला परियोजना के तहत अध्ययन कराया है.

फर्म ने 44 इकोनामिक कारिडोर चिन्हित किए हैं. इनका मकसद माल ढुलाई में तेजी लाना है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment