ज्ञान की खोज में समझौता ना करें वैज्ञानिक : कोविंद

Last Updated 25 Oct 2017 12:50:33 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वैज्ञानिकों से कहा कि वे अणु से लेकर आकाशगंगाओं तक अपनी ज्ञान की खोज में समझौता ना करें क्योंकि समाज को अपनी प्रतिदिन की समस्याओं के लिए समाधान चाहिए.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (file photo)

बेंगलुरू में वैज्ञानिकों के साथ गोलमेज वार्ता में राष्ट्रपति ने कहा, ये दो प्रयास विरोधाभासी नहीं हैं. हमने देखा है कि किस तरह इसरो ने दिवंगत डॉक्टर सतीश धवन के प्रयासों के जरिए अत्याधुनिक विज्ञान को किसानों की मदद से जोड़ा है. 

राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान, खोज, नवोन्मेष और समाज वे चार पहिए हैं जो देश को आगे ले जाते हैं लेकिन इनमें से एक का भी कोई एक गलत कदम देश को गलत दिशा में ले जाएगा.

उन्होंने कहा, वैज्ञानिक होने के नाते आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. तीन पहियों का प्रभार सीधा आपके पास है. लेकिन अगर आप हर दिन चौथे (पहिए) से नहीं जुड़ेंगे तो हमारा कोई भविष्य नहीं है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment