गुजरात विधानसभा चुनाव: 9 और 14 दिसंबर को मतदान, 18 दिसंबर को मतगणना

Last Updated 25 Oct 2017 11:27:38 AM IST

चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को होंगे और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.


मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति

इसी के साथ राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई.

मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने आज संवाददाता सम्मेलन में गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि कुल 182 सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों के लिए नौ दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और दूसरे चरण में शेष 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा.

पहले चरण की अधिसूचना 14 नवंबर को जारी की जाएगी. नामाकंन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी और नामाकंन पत्रों की जांच 22 नवंबर को की जाएगी. नाम 24 नवंबर तक वापस लिये जा सकेंगे.

दूसरे चरण की अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र 27 नवंबर तक भरे जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 28 नवंबर को की जाएगी और नाम 30 नवंबर तक वापस लिये जा सकेंगे.

ज्योति ने बताया कि सभी सीटों की मतगणना 18 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की पहले ही घोषणा कर चुका है और वहां भी सभी सीटों मतगणना 18 दिसंबर को ही होनी है. हिमाचल में चुनाव एक चरण में नौ नवंबर को होने हैं.

ज्योति ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. सभी सीटों पर चुनाव ईवीएम और वीवीपैट मशीन से मतदान कराये जाएंगे ताकि मतदाताओं को यह पता लग सके कि उन्होंने अपना वोट किसे दिया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगे और मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जाएगा. चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख रूपये तय की गयी है और इस पर आयोग के पर्यवेक्षक कड़ी नजर रखेंगे. गुजरात में मद्यपान निषेध है लेकिन आबकारी विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पड़ोसी राज्यों से नशीले पदार्थों की तस्करी नहीं हो.

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ गुजरात की चुनाव तिथियों की घोषणा नहीं किये जाने पर विपक्षी दलों ने आयोग को कटघरे में खड़ा किया था. विपक्ष का आरोप था कि आयोग ने सरकार के दबाव में परंपरा से हटकर काम किया है और इससे भाजपा सरकार को लोकलुभावन घोषणाएं करने का समय दिया गया ताकि उसे फायदा पहुंचे. हालांकि आयोग ने अपनी सफाई में कहा था कि गुजरात के क्षेत्रों में बाढ़ राहत कार्यक्रम चल रहे हैं और वहां विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने में ज्यादा समय है, इसलिए हिमाचल के साथ वहां चुनाव करना उचित नहीं होगा.

मुख्य बातें...

  • गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे...
    पहला चरण: 89 सीट, नामांकन: 14 नवम्बर से, मतदान: 9 दिसंबर को
    दूसरा चरण: 93 सीट, नामांकन: 28 नवम्बर से, मतदान: 14 दिसंबर को
  • मतगणना:18 दिसंबर को
  • गुजरात में मतदाताओं की संख्या 4.33 करोड़
  • 22 जनवरी को गुजरात विधानसभा चुनाव की अवधि खत्म होगी
  • गुजरात चुनाव में इस बार 50128 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
  • पोलिंग स्टेशनों पर दिव्यांगों को वरीयता दी जाएगी
  • वोटिंग कंपार्टमेंट की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी
  • हिमाचल प्रदेश की तरह गुजरात में भी वीवीपीएटी मशीनों से पूरा चुनाव होगा
  • पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी सर्विलांस भी मौजूद रहेगा
  • नामांकन दाखिल करने, चुनाव प्रचार और चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी
  • सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने की पूरी व्यवस्था की गई है
  • स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे
  • संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर खास व्यवस्था की जाएगी
  • चुनाव में उम्मीदवार के लिए चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख रुपए
  • आम आदमी के लिए मोबाइल ऐप होगा. चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर लोग इसमें रिपोर्ट कर सकेंगे


 

 

समयलाइव डेस्क/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment