पाकिस्तान और उत्तर कोरिया विश्व के लिए खतरा: हुसैन

Last Updated 23 Sep 2017 06:40:50 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान और उत्तर कोरिया को विश्व के लिए खतरा करार देते हुए कहा है कि ये देश अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे.


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)

हुसैन ने सूफी संत ख्वाजा माइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के बाद आज अजमेर में पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान का नाम आतंकिस्तान अथवा टेरिरस्तान कर देना चाहिए.

उन्होंने हर मर्ज की दवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास बताते हुए कहा कि श्री मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है और मोदी एक बार फिर भारत को विश्व गुरु की स्थिति में लाने के लिए कृतसंकल्प है.

देश में वस्तु सेवा कर (जीएसटी) से व्यापारी परेशान के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने से सामान की कीमतों पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि जीएसटी के साथ पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर भी नियंत्रण बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके पहले से ही प्रावधान तय है.



उन्होंने देश में आने वाले उपचुनाव एवं चुनाव में भाजपा की भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान भी किया.     

गौरतलब है कि हुसैन आज अजमेर में मनोचिकित्सकों के 32वें दो दिवसीय सम्मेलन राज साइकोन 2017 का उद्घाटन करने आए थे.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment