पीएम मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ रखेंगे बुलेट ट्रेन की आधारशिला

Last Updated 14 Sep 2017 03:00:06 AM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मस्थली साबरमती बृहस्पतिवार को एक बार फिर इतिहास बनने जा रही है. यही से देश को पहली बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है.


अहमदाबाद : साबरमती रिवर फ्रंट पर बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए अहमदाबाद शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखकर दोस्ती की मिसाल कायम करेंगे. हालांकि बुलेट ट्रेन परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को गुजरात विधानसभा चुनाव के नजरिए से भी देखा जा रहा है. इसका लाभ चुनाव मिलने की उम्मीद की जा रही है.

बुलेट ट्रेन को लाने के लिए पूरी तैयारी

दरअसल देश में बुलेट ट्रेन को लाने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. चाहे परियोजना की प्लानिंग हो या फाइनेंसिंग. बस इसे धरातल पर लाने का आगाज बाक़ी है. बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखे जाने के साथ ही निर्माण की शुरुआत हो जाएगी. इस परियोजना के लिए वित्तीय क़रार पहले ही हो चुका है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट रेल परियोजना एक लाख 8 हज़ार करोड़ रुपये की है.

साबरमती रेलवे स्टेशन के स्टेडियम में होने कार्यक्रम के ऐतिहासिक मौक़े को मोदी अपने अंदाज में यादगार बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आठ किलोमीटर का रोड शो चुनाव के लिए जनता के बीच मजबूत संदेश लेकर जाएगा. अवसर भले ही बुलेट का हो लेकिन यह बैलेट का काम करेगा.

मशहूर रेस्त्रां में आबे के लिए रात्रिभोज की मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी के लिए आज रात यहां के मशहूर  अगाशिए  रेस्त्रां में रात्रिभोज की मेजबानी की. टैरिस पर बने रेस्त्रां को उसकी भव्यता और शानदार गुजराती व्यंजनों के लिए जाना जाता है.

मोदी ने आबे और अकी के लिए रेस्त्रां में शानदार मेहमाननवाजी की. यह रेस्त्रां पुराने शहर में स्थित एक विरासत होटल है.

मशहूर होटल से शहर के विरासत स्थल दिखते हैं जिनमें  सिदी सईद नी जाली  मस्जिद शामिल है जहां मोदी आज दिन में आबे दंपति को लेकर गए थे. यह होटल भद्र किला, जुमा मस्जिद और मनेक चौक जैसे मुख्य विरासत आकषर्णों के इलाके में स्थित है.

शाम को 16वीं सदी के सिदी सईद मस्जिद जाने के बाद मोदी और आबे दंपति ने हेरीटेज होटल का संक्षिप्त दौरा किया और वाद्य यंत्र  जल तरंग  की एक प्रस्तुति का लुत्फ उठाया.

हालांकि यह होटल पारंपरिक गुजराती व्यंजनों के लिए मशहूर है, जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के लिए तैयार किए गए मेन्यू का खुलासा नहीं किया गया.

आबे दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं जो मोदी के गृह राज्य गुजरात तक सीमित होगी.

भारत, जापान ने जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के विस्तार के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और जापान ने जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मिलकर अनुसंधान करने के उद्देश्य से एक अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला के विस्तार के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचने के साथ ही आज सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. सहमति ज्ञापन में भारत के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा डाईलैब के नाम से स्थापित प्रयोगशाला के विस्तार की परिकल्पना की गयी है.

आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत के बाद सहमति ज्ञापन का आदान प्रदान होने की संभावना है.

डाईलैब जापान में स्थित है. सहमति ज्ञापन के बाद नये केंद्र की स्थापना की जाएगी जिसका नाम डाईसेंटर होगा.

विनोद श्रीवास्तव
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment