अक्षय कुमार को गुरदासपुर से आजमाना चाह रही भाजपा

Last Updated 13 Sep 2017 01:13:19 PM IST

भाजपा अभिनेता अक्षय कुमार को गुरदासपुर से लोकसभा उपचुनाव लड़ाने के लिए मना रही है. विनोद खन्ना के निधन से यह सीट खाली हुई है.


अक्षय को गुरदासपुर से आजमाना चाह रही BJP (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार के मना करने पर विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना को टिकट दिया जा सकता है ताकि विनोद खन्ना का सहानुभूति वोट उन्हें मिल सके. इस सीट पर चुनाव 11 अक्टूबर को होगा. पिछले कुछ महीने से अक्षय कुमार भाजपा के नजदीक आये हैं. वह प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं. उनकी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेमकथा’ का प्रसंग भी स्वच्छता अभियान से मेल खाता है.

मना करने पर कविता खन्ना को मिल सकता है टिकट

सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अक्षय कुमार से गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की है. इस सीट पर अभिनेता विनोद खन्ना तीसरी बार जीते थे. 1998 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था और 1998, 2004 में लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन 2009 में वह हार गये थे. 2014 में वह फिर से इस सीट से जीते थे. भाजपा किसी भी सीट को कमतर नहीं आंक रही है. पार्टी नहीं चाहती कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चढ़ते सूरज को कहीं से भी ग्रहण लगे. पार्टी की प्राथमिकता अक्षय कुमार हैं. अक्षय कुमार ने कहा है कि अभी फिल्म उद्योग में वह बुलंदी पर हैं, यदि अभी राजनीति में उतर आये तो वह अपने फिल्मी करियर को पूरा समय नहीं दे पाएंगे. अक्षय कुमार अमृतसर से हैं और भाटिया हैं. लोकप्रियता और जातीय समीकरण से वह चुनाव जीत सकते हैं.

गुरदासपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव 11 अक्टूबर को

चुनाव आयोग ने मंगलवार को गुरदासपुर उपचुनाव 11 अक्टूबर को कराने की घोषणा कर दी है. मतगणना 15 अक्टूबर को होगी. उपचुनावों के लिए अधिसूचना 15 सितम्बर को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामंकन पत्र भरने की आखिरी तिथि 22 सितम्बर होगी और 25 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 27 सितम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे.

रोशन
एसएनबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment