भ्रष्टाचार मामले में CBI ने 3 आयकर अधिकारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

Last Updated 31 Aug 2017 06:25:04 AM IST

सीबीआई ने छह साल पहले एक कारोबारी समूह के परिसरों पर आयकर की छापेमारी के दौरान बरामद एक डायरी में आयकर के तीन अधिकारियों को किए गए भुगतान की कथित प्रविष्टियों के संबंध में अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने तीन वरिष्ठ आयकर अधिकारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

एजेंसी ने गुंटूर में आयकर के प्रधान आयुक्त सुनील कुमार ओझा, ठाणे में आयकर आयुक्त सुभाष चंद्र और अहमदाबाद में आयकर आयुक्त मानस शंकर रे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

प्राथमिकी में वडोदरा स्थित स्टलर्गि बॉयोटेक को भी आरोपी नामजद किया गया है.

प्राथमिकी में आपराधिक षड़यंत्र एवं आधिकारिक पद के दुरपयोग के आरोप लगाए गए हैं.

आयकर विभाग ने 28 जून 2011 को स्टलर्गि बायोटेक लिमिटेड के 25 परिसरों पर छापे मारे थे और इस दौरान एक डायरी मिली थी जिसमें वित्तीय लेनदेन के हाथ से लिखे रिकॉर्ड मिले थे.
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि इस डायरी में इन तीनों अधिकारियों के नाम थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment