हरियाणा में स्थिति नियंत्रण में, अब तक 36 लोगों की मौत
हरियाणा सरकार ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा शनिवार को दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा तथा आगजनी के मामलों में आठ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.
![]() हरियाणा में अब तक 31 लोगों की मौत, स्थिति नियंत्रण में |
हिंसा मामले में 524 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो राष्ट्रद्रोह के मामले भी दर्ज किए गये हैं.
वहीं, डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा, खासकर पंचकूला और सिरसा जिलों में कल बड़े पैमाने पर भड़की हिंसा को लेकर राज्य सरकार को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के कड़े तेवर का सामना करना पड़ा है. हिंसा में अब तक 36 लोग मारे जा चुके हैं. और लगभग 250 लोग घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है तथा कल शाम 6.30 बजे के बाद से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.
मुख्य सचिव के साथ इस मौके पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास और पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू भी मौजूद थे.
ढेसी ने कहा कि 28 लोगों की पंचकूला में तथा तीन की सिरसा में मौत हुई है. इनकी शिनाख्त की जा रही है. घायलों में लगभग 50 पुलिसकर्मी हैं. हताहतों में कोई भी पंचकूला का निवासी नहीं है.
मुख्य सचिव ने बताया कि डेरा समर्थकों के दो वाहनों से एक एके47 रायफल. एक माउार. दो रायफल और पांच पिस्तौल बरामद किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि कल की हिंसा में उपद्रवियों ने पंचकूला मे 28 वाहन फूंक दिये. इनमें मीडिया की ओबी वैन, कार, मोटरसाइकिल, पुलिस वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने दो सरकारी भवनों आयकर विभाग तथा हॉरट्रॉन कार्यालय को आग लगा दी. छह दुकानें, एक होटल बार तथा एचडीएफसी बैंक के एटीएम को आग लगा दी.
ढेसी ने बताया कि सरकार एक ई-पोर्टल बनाने जा रही है जिस पर कोई व्यक्ति दंगों में हुए नुकसान की जानकारी डाल सकता है. सरकार उसके पूरे नुकसान की भरपाई करेगी.
उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय पुलिस बलों के अलावा अर्ध सैनिक बलों की 101 कम्पनियां और सेना की दस टुकड़ियां तैनात की गयी हैं. सेना के छह टुकड़ियां पंचकूला में और चार सिरसा में तैनात की गयी हैं. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
इसके बाद आयी खबरों के अनुसार पंचकूला में 12 और सिरसा में सेना की 8 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
| Tweet![]() |