हरियाणा और पंजाब में सेना की 24 टुकड़ियां तैनात
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर अब तक सेना की 24 टुकड़ियां तैनात की गयी हैं.
![]() हरियाणा और पंजाब में सेना की 24 टुकड़ियां तैनात (फाइल फोटो) |
डेरा समर्थकों द्वारा की कल की गयी हिंसा में 31 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.
सेना के सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पंचकूला में 12 तथा सिरसा में आठ टुकड़ियां तैनात की गयी हैं. पंजाब के मानसा तथा मुक्तसर में दो-दो टुकड़ियां तैनात की गयी हैं.
इस बीच, सेना स्पष्ट किया है कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के परिसर में उसके जवानों ने प्रवेश नहीं किया है. मीडिया में आज सुबह ऐसी खबरें आ रही थीं कि पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के साथ सेना के जवान भी डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में प्रवेश कर गये हैं. सेना की ओर जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि सिरसा में डेरा परिसर में सेना की टुकड़ियों ने प्रवेश नहीं किया है.
राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद उसके समर्थकों ने हरियाणा तथा पंजाब में भारी हिंसा और तोड़फोड़ की थी, जिसमें हरियाणा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. इसके मद्देनजर हरियाणा और पंजाब के कई शहरों और कस्बों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
उपद्रवियों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की थी.
यह देखते हुए हरियाणा पुलिस आज डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न परिसरों में कार्रवाई कर रही है.
| Tweet![]() |