राम रहीम को दोषी करार, हरियाणा और पंजाब में भारी हिंसा

Last Updated 25 Aug 2017 05:26:48 PM IST

साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार देने के बाद हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में डेरा अनुयाइयों ने जमकर हिंसा की.


सभी फोटो एएनआई से ली गई हैं.

प्राप्त समाचारों के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ हुए संघर्ष में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी है और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. पंचकूला की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 15 वर्ष पुराने इस मामले में आज राम रहीम को दोषी ठहराया. इस मामले में सजा का एलान 28 अगस्त को किया जाएगा.
      
राम रहीम को दोषी ठहराने की खबर जैसे ही अदालत के कमरे से बाहर आयी पंचकूला में एकत्रित बाबा के हजारों अनुयाइयों ने उपद्रव और तोड़फोड़ शुरू कर दी. हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. उपद्रव की आशंका को देखते हुए पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये गए थे. पंजाब में कई स्टेशनों में आग लगा दी गयी. इसके बाद बटिंडा, फिरोजपुर और मंसा में कर्फ्यू लगा दिया गया. पंचकूला में भी कर्फ्यू लगाया गया है.

बाबा के अनुयाइयों ने सरकारी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और मीडिया के वाहनों के भी नहीं बख्शा. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले और हवा में गोलियां भी चलानी पड़ी. पुलिस ने अनुयाइयों के खदड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया. डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा में भी हिंसक घटना होने के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं.

इसबीच चंडीगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई अदालत द्वारा साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को आज दोषी ठहराये जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई है और हालात बेहद तनावपूर्ण हो गये.

सीबीआई जज जगदीप सिंह के फैसला अदालत के बाहर आते ही पंचकूला में बड़ी संख्या में मौजूद डेरा समर्थक भड़क गये और उन्होंने हिंसा का तांडव शुरू कर दिया. उन्होंने वहां लगाये गये अवरोधक तोड़ डाले दिये और कवरेज के लिये मौजूद कई इलैक्ट्रॉनिक चैनलों की ओबी वैन और गाड़ियों पर हमला और पथराव कर उन्हें नुकसान पहुंचाया. इस हमले में अनेक मीडिया कर्मी घायल हुये हैं.

कालका और मनसा देवी में सड़कों पर मौजूद डेरा समर्थकों ने दो गाड़ियों को आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिये अनेक जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन डेरा समर्थकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे निरंकुश होकर ¨हसा पर उतारू हैं. जगह जगह पर डेरा समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुई हैं.

बताया जाता है कि डेरा समर्थकों के पास तेज धारधार हथियार भी हैं और वे पुलिस और मीडिया कर्मियों पर हमले कर रहे हैं. पंचकूला में अनेक जगहों से धूएं के काले गुब्बार उठते दिखाई दे रहे हैं जिससे साफ है कि आगजनी भी अब शुरू हो चुकी है.  डेरा अनुयाइईयों ने एक सौ से अधिक सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया.      
       
इस बीच पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लोगों विशेषकर डेरा समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने बयान में कहा कि सरकार अदालत का फैसला लागू करने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि फैसले से उपजे किसी भी हालात से निपटने के लिये पूरी तैयारी की है तथा लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिये कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान जारी कर राज्य के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने पुलिस और सुरक्षा बलों से भी स्थिति से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिये हैं.

पंजाब के फिरोजपुर, मानसा, मलौट, मोगा और मुक्सर से भी हिंसक घटनाएं होने की सूचनाएं हैं. डेरा समर्थकों ने मलौट रेलवे स्टेशन को आग लगाने का प्रयास किया. बठिंडा, फिरोजपुर और मानसा में हालात बिगड़ने पर वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य के अन्य क्षेत्रों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं होने तथा उपद्रवियों की पुलिस के साथ झड़पें होने की सूचना है.

उपद्रवियों ने पंजाब के लहरा और संगरूर में तहसील कार्यालयों, लहरा के खंडवाल गांव में पॉवर ग्रिड तथा बरनाला में टेलीफोन एक्सचेंज को आग लगा दी.

राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद चंडीगढ़ पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. पंचकूला तथा चंडीगढ़ में सड़कों पर वीरीनी छायी हुयी है. बस सेवायें बंद रही तथा दहशत के कारण लोग घरों से बाहर नही निकले और बाजार भी बंद रहे. स्कूल कालेजों को तो कल हीं बंद कर दिया गया. बस सेवाएं तथा दर्जनों रेलें बंद होने से लोग जरूरी काम पर भी नहीं जा सके.

मोबाइल तथा इंटरनेंट सेवायें बंद होने से कारोबार पर असर पड़ा तथा बसें तथा ट्रेनें बंद होने से सरकार को करोड़ों के राजस्व का घाटा हुआ है. पंचकूला अभेध्य किले में तबदील कर दिया गया है तथा चंडीगढ़ में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.

उधर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय भी हालात पर पैनी नजर बनाये हुये है और पंचकूला में किसी भी नेता के आने पर  रोक लगा दी गयी है. अधिकारियों को काम करने की खुली छूट दी है. पुलिस से किसी के दबाव में न आने को कहा है. न्यायालय ने कहा है कि किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को आंच नहीं पहुंचनी चाहिये. 

पंजाब के बठिंडा में चार सुविधा केंद्रों, रामामंडी पांवर हाउस और टेलीफोन एक्सचेंज तथा बलुआना में पॉवर ग्रिड और रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंक दिया. मोगा में डगरू रेलवे स्टेशन में भी आग लगाने का प्रयास किया.

हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री के गृह शहर पटियाला में भी कर्फ्यू लगा दिया है. राज्य के जालंधर और बरनाला शहरों में भी उधर हरियाणा के सिरसा शहर में सेना बुला ली गई है. यहां भी हिंसक भीड़ ने एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम पर डेरा समर्थकों ने तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. प्रशासन ने सिरसा में कल रात से ही कर्फ्यू लागू कर दिया है. सेना के आने की आहट होते ही शहर से उपद्रवी फरार हो गये. पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है.

गौरतलब है कि सिरसा में ही राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. वहां हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.

पंचकूला में सुरक्षा बलों और उपद्रवियों के बीच हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है तथा अनेक लोग घायल हुये हैं जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
      
हालांकि सरकार की ओर से अभी तक मृतकों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. शहर में सायरन बजाती अनेकों एम्बूलैंस घायलों को सरकारी अस्पताल में लाने में जुटी हुई हैं.

उपद्रवियों ने अब पंचकूला के रिहायशी इलाकों की ओर रूख कर लिया है. उन्होंने सड़कों और घरों के सामने खड़ी कारों, मोटरसाईकलों और अन्य वाहनों को आग लगा दी. आशंका है कि वे घरों में लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं. 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment