एअर इंडिया के सीएमडी लोहानी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Last Updated 23 Aug 2017 05:54:15 PM IST

एअर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी को आज रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


अश्वनी लोहानी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त (फाइल फोटो)

इससे पहले मौजूदा अध्यक्ष ए के मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा यह घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हाल के रेल हादसों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश किये जाने के संकेत के कुछ घंटो बाद की गयी.

समिति ने कहा,  रेल मंत्रालय को इस संबंध में आवश्यक संदेश भेजा जा चुका है. 

सूत्रों ने कहा कि मित्तल ने कल शाम प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और आज सुबह इसे स्वीकार कर लिया गया.

रेलवे मकैनिकल सर्विस के अधिकारी लोहानी इससे पहले दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह आईटीडीसी के अध्यक्ष पद के साथ ही  राजधानी में रेल संग्रहालय के निदेशक पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा के 1976 बैच के अधिकारी मित्तल को 2016 में उनकी सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले ही फिर से इस पद पर पुन: नियुक्त किया गया था. उन्हें  दो साल का सेवा विस्तार दिया गया था. मित्तल को जुलाई 2018 तक इस पद पर रहना था.

पिछले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में ही हुये दो बड़े रेल हादसों के बाद से रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment